भागलपुर, नवम्बर 5 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। बुधवार को फारबिसगंज प्रखंड के सुखी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए निवर्तमान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट के बाद अब जल्द ही फारबिसगंज में भी एयरपोर्ट बनेगा। इसके लिए डेढ़ सौ एकड़ जमीन चिन्हित की जा चुकी है। उन्होंने किसानों की बात करते हुए कहा कि मोंथा तूफान और बारिश में जिन किसानों की फसलें नष्ट हुई हैं, उन्हें मुआवजा दिया जाएगा। डीएम को निर्देश दिया जा चुका है। श्री चौधरी ने कहा कि पहले बिहार में सड़क, बिजली, पानी कुछ नहीं था, अब बिहार बदल चुका है। यह बदला हुआ भारत है। अटल बिहारी वाजपेयी, नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार ने बिहार की तस्वीर बदल दी है।सम्राट चौधरी ने कहा कि अब पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे, सिलीगुड़ी-गोरखपुर एक्सप्रेसवे बन रहा है। फारबिसगंज से सिलीगुड़ी अब मात...