भागलपुर, जून 15 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। बिहार सरकार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा फारबिसगंज बियाडा स्थित मेसर्स औरो सुंदरम प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मक्का से संबंधित फूड उत्पाद एवं फ्लोटिंग फीस इकाई का बारीकी से निरीक्षण किया। करीब 105 करोड़ की लागत से संचालित दोनों इकाई को देख मंत्री गदगद हो गए। स्विट्जरलैंड बेस्ड इकाई व मशीन सहित उद्योग से संबंधित विस्तृत जानकारी कंपनी के चेयरमैन अशोक चौधरी एवं निदेशक सौरभ चौधरी ने मंत्री को दी। इस मौके पर बियाड़ा के डीजीएम पूर्णिया शिवकुमार, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र अररिया कृष्ण कुमार भारती, प्रबंधक बियाड़ा पूर्णिया क्लस्टर अजय कृष्ण सिन्हा, कार्यपालक पदाधिकारी आईडीए अमन कुमार ,सहायक कार्यपालक पदाधिकारी विमल कुमार , भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण झा, जदयू जिला ...