भागलपुर, जून 25 -- फारबिसगंज,निज संवाददाता। बुधवार की सुबह मटियारी स्थित एबीसी नहर के झाड़ी में युवक के शव मिलने से सनसनी फैल गई ।शव की शिनाख्त बगल के ही 40 वर्षीय नरेश पासवान पिता स्वर्गीय पृथ्वी पासवान वार्ड संख्या 02 मटियारी के रूप में हुई है । मामला प्रथम दृष्टया सड़क दुर्घटना प्रतीत होता है क्योंकि घटनास्थल पर बाइक के कई टूटे अवशेष भी प्राप्त हुए हैं। मगर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है । मृतक नरेश शादीशुदा था। वह तीन बेटियों के पिता थे। वह कुछ दिनों तक बेंगलुरु में रहकर एक महीना पूर्व ही घर आया था। मुख्य रूप से वह निजी वाहन चालक था । घटना की सूचना पर फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, बथनाहा थाना अध्यक्ष नवीन कुमार, दारोगा अरुण कुमार झा सहित बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी मामले की जांच में लग गए । घटना के संदर्भ में मृतक के चचेरा...