भागलपुर, अगस्त 21 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। फारबिसगंज-नरपतगंज एनएच-27 पर नरपतगंज प्रखंड स्थित पलासी थाना क्षेत्र के कजराधार पुल का एक्सपेंशन ज्वाइंट कंक्रीट टूट गया है। इस कारण बीच का गैप भी खिसक गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि चार दिन पूर्व ही पुल का एक किनारा टूटना शुरू हुआ था और धीरे-धीरे स्थिति और भी गंभीर होती जा रही है। ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा से इंकार नहीं किया जा सकता है। दरअसल यह मार्ग असम से लेकर सिलचर तक जुड़ा हुआ है। इस मार्ग होकर 24 घंटे देश-विदेश के हजारों छोटी-बड़ी गाड़ियां चलती रहती है। इस पुल से रोजाना भारी वाहन गुजरते हैं और इसी वजह से पुल पर दबाव भी बहुत अधिक रहता है। पुल पर एक्सपेंशन ज्वाइंट के टूट जाने और गैप खिसक जाने से वाहनों की आवाजाही और यात्रियों की सुरक्षा पर संकट उत्पन्न हो सकता है। स्थानीय लोगों ने बताया...