अररिया, दिसम्बर 9 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज शहर की प्रमुख किराना व चावल मंडी छुआपट्टी स्थित डीडी रोड़ में अज्ञात दो चोरों ने सोमवार की देर रात करीब एक बजे दोनों चावल दुकानों का ताला तोड़कर गल्ले में रखे करीब 17 हजार रुपये नगद सहित एक बोरा चावल चुरा लिया। चोरी की वारदात के दौरान रात्रि गश्ती पुलिस टीम भी तुरंत मौके पर पहुंच कर भाग रहे चोरों का पीछा भी किया, मगर चोर भागने में सफल रहे। चोरी की वारदात आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान में लगी हुई गई है। घटना छुआपट्टी स्थित डीडी तोड़ वार्ड संख्या 17 की है। जहां दो चोर सबसे पहले बालाजी चावल स्टोर नामक चावल दुकान के फाटक को लोहे की रड़ से तोड़कर अंदर प्रवेश कर गल्ले में रखे करीब 7 हज़ार रुपये नगद सहित एक बोरा चावल जिसकी कीमत ...