भागलपुर, मई 2 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। उत्तर पश्चिम रेलवे के द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई गई समर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन की उपयोगिता को देखते एवं यात्री संगठनों द्वारा लगातार किए जा रही मांग पर विचार करते हुए इसके परिचालन में चार ट्रिप की बढ़ोतरी किये जाने से रेल यात्रियों में खुशी देखी जा रही है। इस संदर्भ में कटिहार रेल मंडल की रेल परामर्शदात्री समिति के सदस्य बच्छराज राखेचा एवं इंडो-नेपाल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ रेल यूजर्स के सदस्य विनोद सरावगी ने जानकारी देते हुए बताया की एनएफ रेलवे के चीफ पैसेंजर ट्रांसपोर्ट मैनेजर द्वारा अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। जारी अधिसूचना के मुताबिक ट्रेन संख्या 09623 उदयपुर से छह मई से लेकर 27 मई तक प्रत्येक मंगलवार को फारबिसगंज के लिए चलेगी, जबकि ट्रेन संख्या 09624 के रूप फारबिसगंज से 8 मई से लेकर 29 म...