भागलपुर, अप्रैल 25 -- जोगबनी, हिप्र। मधेश प्रीमियर लीग क्रिकेट तृतीय संस्करण का टूर्नामेंट मिथिला वॉरियर्स के नाम रहा। राजविराज के खेल मैदान में मिथिला वॉरियर्स और बलानबिहुल के बीच हुए फाइनल मैच में मिथिला वॉरियर्स ने बलानबिहुल को पांच विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। टॉस जीतकर बलानबिहुल ने 19 ओवर में सभी विकेट खोकर 153 रन बनाए। इसमें सर्वाधिक रन राष्ट्रीय खिलाड़ी विवेक यादव ने बनाया। उन्होंने दो चौकों व चार छक्कों की मदद से 45 रनों का योगदान दिया । गेंदबाजी में मिथिला वॉरियर्स के वसंत खत्री ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके। जवाब में मिथिला वॉरियर्स ने 154 रन का लक्ष्य लेकर उतरे। लेकिन 18 ओवर 3 गेंद में पांच विकेट खोकर खिताब जीत लिया। प्रतियोगिता के प्लेयर ऑफ द सीरीज विशाल पटेल (जनकपुर सनराइज), बेस्ट बैटर आशिफ शेख (जनकपुर सनराइज), बेस्ट बॉ...