भागलपुर, जुलाई 10 -- रानीगंज, एक संवाददाता। सहारा इंडिया प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के नाम पर फर्जी एजेंट बनकर धोखाधड़ी कर सैकड़ों लोगों से करोड़ों रूपये की वसूली का मामला सामने आया है। सभी पीड़ित ग्रामीण रानीगंज थाना क्षेत्र के हांसा पंचायत के रहने वाले हैं। इस मामले को लेकर गुरुवार को हांसा पंचायत के सैकड़ो ग्रामीणों ने डाकबंगला चौक पर दुकानें बंद कर धरना दिया। फिर प्रदर्शन कर नाराजगी जताई। इसके बाद दर्जनों ग्रामीण एकजुट होकर रानीगंज थाना पहुंचे। यहां ग्रामीणों ने रानीगंज थाना में आरोपी के खिलाफ आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। बोले पीड़ित ग्रामीण: प्रदर्शनकारी ग्रामीण चंदन कुमार मंडल, सुदामा देवी, उषा देवी, शंकर कुमार सिंह, सैलून खातून, प्रभाकर गोस्वामी, पायल कुमारी, जीवन सिंह, मंजू देवी, श्रीचंद पासवान, भेलनि देवी आदि ने बताया कि हांसा पंचायत के...