भागलपुर, दिसम्बर 10 -- अररिया, वरीय संवाददाता बुधवार की सुबह अररिया शहर के गोढ़ी चौक वार्ड नंबर-9 में 22 वर्षीय नवविवाहिता सुधा देवी का शव साड़ी के फंदे से लटकता मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पर घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतका का मायके सिमराहा थाना क्षेत्र का ओराही है। मृतका के परिजनों ने बताया कि सुधा देवी की शादी इसी वर्ष 21 अगस्त को गोढ़ी चौक निवासी नीतीश कुमार के साथ हुई थी। मृतका के भाई व औराही निवासी सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि शादी के समय कोई दहेज नहीं लिया गया था, लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही पति नीतीश कुमार और उसके परिजनों ने दहेज की मांग शुरू कर दी। पहले बुलेट मोटरसाइकिल की मांग की गई। नहीं मिलने पर पल्सर बाइक दिलवा...