भागलपुर, अक्टूबर 15 -- पतरघट, एक संवाददाता। पस्तपार थाना क्षेत्र के किशनपुर पंचायत वार्ड 13 पहाड़पुर कुवंर टोला में बुधवार को प्रेम-प्रसंग से आहत एक विवाहिता दो बच्चों की मां ने बुधवार को अपने ही घर फांसी का फंदे से लटक कर जान दी। जानकारीनुसार किशनपुर के पहाड़पुर कुवंर टोला निवासी रिंकेश कुमार यादव पिता गनेशी यादव की पत्नी खुशबू कुमारी 28 वर्ष अपने पति को मिठाई लाने के लिए गांव के ही लक्ष्मी स्थान भेज कर पीछे घर का गेट लगा कर फांसी के फंदे से लटक कर जान गंवाई। कुछ देर बाद जब पति रिंकेश कुमार घर लौटा तो देखा घर का दरवाजा लगा था। देखा घर में पत्नी फांसी के फंदे से लटकी थी। फंदा खोल जब नीचे उतारागया तो उसकी मौत हो चुकी थी। पति रिंकेश कुमार यादव ने बताया कि उनका शादी वर्ष 2015 में धबौली पूर्वी पंचायत के रहुआ निवासी सदानंद यादव की पुत्री खुशबू...