भागलपुर, मई 8 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। स्टेशन सलाहकार समिति फारबिसगंज की गुरुवार को स्टेशन प्रबन्धक मनोज कुमार झा की अध्यक्षता में फारबिसगंज स्टेशन परिसर में प्रबंधक कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। इसमें उपस्थित कमिटी के सदस्यों ने यात्री सुविधाओं को लेकर विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। बैठक में सदस्यों के द्वारा की गई चर्चा के बाद यात्री की सुविधा और दिक्कतों पर सुझाव दिए गये हैं। सुझाव में बताया गया कि स्टेशन परिसर स्थित पार्किंग स्थल में जाम की समस्या और स्टेशन के प्रवेश द्वार पर अवैध ठेलो के जमावड़े को हटाने की आवश्कता है। साथ ही नियमित रास्ता अवरुद्ध करने वाले पर विधि सम्मत करवाई करने की आवश्कता है। ट्रेनों की संख्या को बढ़ाई जाए क्यों की संध्या 6 बजे के बाद कटिहार जंक्शन से जोगबनी के लिए ट्रेन की आवश्कता है। पटना इंटरसिटी को ...