भागलपुर, अगस्त 17 -- रानीगंज। एक संवाददाता। रानीगंज प्रखंड के बौसीं थाना अंतर्गत फरकिया पंचायत के वार्ड संख्या सात में रविवार की दोपहर पोखर में डूबने से 14 साल के एक किशोर की मौत हो गयी। मृतक फरकिया पंचायत के वार्ड सात निवासी मोहम्मद मोईन का 14 साल का बेटा इंतखाब था। घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार को दिन में हुई बारिश के समय इंतखाब गांव के चार अन्य बच्चों के साथ नहा रहा था। बारिश में नहाते नहाते घर से करीब सौ मीटर दूरी पर पोखर में पांचों बच्चे नहाने गए थे। इसी दौरान इंतखाब गहरे पानी में चला गया। इंतखाब के साथ पोखर में नहा रहे अन्य बच्चों ने इंतखाब के गहरे पानी में जाने की सूचना गांव वालों को दी। इसके बाद गांव के लोगों ने काफी मशक्कत के बाद इंतखाब के शव को पानी से निकला। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। घट...