भागलपुर, सितम्बर 8 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। सोमवार की सुबह फारबिसगंज थाना क्षेत्र के ढोलबज्जा आदिवासी टोला स्थित स्थित एक पोखर में डूबने से 32 वर्षीय युवा किराना दुकानदार की मौत हो गयी। मृतक देवन दास ढोलबज्जा वार्ड 10 निवासी स्व रामेश्वर दास का बेटा था। घटना के बाद मृतक के घरों में कोहराम मच गया, वहीं गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक गांव में किराना दुकान चलाने के साथ-साथ खेती-बाड़ी का भी काम करता था। घटना सोमवार सुबह करीब 7:30 बजे की बताई जाती है। मृतक के भाई प्रदीप दास ने बताया कि देवन दास सोमवार सुबह मवेशियों के लिए घास काटने गया था। घास लेकर लौटने के क्रम में उसका पैर फिसल गया और वह आदिवासी टोला स्थित तालाब में जा गिरा। स्थानीय ग्रामीणों ने शोर मचाकर उसे तालाब से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ...