भागलपुर, नवम्बर 27 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। स्थानीय पेंशनर भवन में संविधान दिवस के अवसर पर बुधवार की शाम एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सभापति उमेश प्रसाद वर्मा ने किया। कार्यक्रम का आयोजन खैरखा पंचायत निवासी वयोवृद्ध जनार्दन दास पारखी तथा समाजसेवी व हौंडा कंपनी के डीलर दयानंद मंडल ने किया। मंच का सफल संचालन पेंशनर समाज के मीडिया प्रभारी विद्यानंद पासवान एवं विपिन गुप्ता ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत संविधान के प्रस्तावना पढ़ कर किया गया, साथ हीं ज्योतिबा फुले के परिनिर्वाण दिवस होने के कारण उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता, विशिष्ट अतिथि में नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष अनूप जायसवाल तथा राजद व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ई.आयुष अग्रवाल उपस्थित...