अररिया, अप्रैल 22 -- अररिया, वरीय संवाददाता विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर मंगलवार को विकासार्थ विद्यार्थी परिषद (एसएफडी यानी स्टूडेंट फोर डेवलपमेंट) अररिया की ओर से शिवपुरी स्थित परिषद कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में परिषद के कार्यकर्ताओं ने पृथ्वी की सुरक्षा का संकल्प लिया। इस मौके पर पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गयी। इस अवसर पर एसएफडी के प्रांत प्रमुख प्रो एमपी सिंह ने कहा कि प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण हमारा ग्रह पृथ्वी दुर्भाग्यवश आज गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहा है। इसमें जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण, जैव विविधता का नुकसान आदि शामिल हैं। ऐसे में इन खतरों को गंभीरता से लेने के लिए और पृथ्वी को बचाने के लिए हर साल पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। यह विशेष दिन हमारे ग्रह और उसके पर्यावरण की रक्षा के लिए जागरूकता बढ़ाने और कार्यवाही करन...