अररिया, नवम्बर 11 -- अररिया। सदर विधान सभा के बूथ संख्या 33 प्रावि सगुना के नौ सौ से अधिक वोटरों ने मंगलवार को पुल नहीं तो वोट नहीं का नारा देते हुए वोट का बहिष्कार कर दिया। लोगों का आरोप है कि लहौंदरा नदी पर आज तक पुल का निर्माण कर नहीं हो सका है जिसके कारण उनलोगों का जिला मुख्यालय से सालों भर संपर्क कटा रहता है। बार बार मांग की जाती रही है लेकिन अब तक केवल आश्वासन ही मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...