भागलपुर, अप्रैल 27 -- जोगबनी, हि प्र कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमलों की कड़ी निंदा करते हैं। हम पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करते हैं। इस बर्बर हमले में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। यह बातें नेपाली कांग्रेस का वरिष्ठ नेता संविधान सभा सदस्य डॉ. शेखर कोइराला ने कही है । उन्होंने कहा कि दुख और शोक की इस घड़ी में हम भारत के साथ खड़े हैं और नेपाली नागरिक सुदीप न्यौपाने के परिवार को दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करे ऐसा ईश्वर से कामना करते हैं । हम चाहते हैं कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाए। हम आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की स्पष्ट रूप से निंदा करते हैं, चाहे वह किसी के द्वारा, कहीं भी और किसी भी उद्देश्य से किया गया हो। आतंक...