भागलपुर, मई 2 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ लेने के लिए एक ओर मौका दिया है। आवास सर्वे की तिथि 15 दिन के लिए बढ़ा दी गयी है। बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभुकों को चिह्नित करने के लिए चल रहे विशेष सर्वे अभियान की तिथि विस्तारित की है। केन्द्र सरकार ने सर्वे की तारीख 30 अप्रैल से बढ़ा कर 15 मई कर दिया है। इससे पूर्व इस अभियान को 31 मार्च तक पूरा कर लिया जाना था। इसे बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया गया । सरकार ने यह तारीख तीसरी बार बढ़ाई है। बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि पीएम आवास योजना विशेष सर्वे के तहत कुर्साकांटा प्रखंड में अब तक लगभग 23 हजार लाभुकों को चिह्नित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...