भागलपुर, जून 18 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि पीएचसी कुर्साकांटा में ड्रेसर नहीं रहने से मरीजों सहित चिकित्सकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ड्रेसर नहीं रहने से चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी मरहम पट्टी सहित ड्रेसिंग का काम करते हैं। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जमील अहमद ने बताया कि सेवानिवृति के बाद ड्रेसर के पद पिछले चार पांच वर्ष से रिक्त पड़ा है। यहां ड्रेसर के दो पद स्वीकृत हैं। दोनों पद रिक्त है। इमरजेंसी के समय ड्रेसर का काम चिकित्सक को करना पड़ता है। यही नहीं कभी कभी तो एएनएम या फिर चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी ही ड्रेसिंग का काम करता है। लोगों ने ड्रेसर के खाली पदों पर बहाली की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...