भागलपुर, अप्रैल 17 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि। गुरुवार की सुबह अपने मां-बाप के साथ मकई के खेत गये एक दस वर्षीय बच्चे की मौत पानी भरे गड्ढे में डूब जाने से हो गयी। घटना कमलदाहा डोम सड़क से तकिया जाने वाली मार्ग के समीप हुई है। मृतक गौरव कुमार ठाकुर कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के कमलदाहा वार्ड संख्या एक निवासी संजय ठाकुर का बेटा था। घटना के बाद मृतक के घरों में कोहराम मचा है। माता-पिता व अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। कमलदाहा गांव में मातम पसरा हुआ है। इधर घटना की सूचना मिलते ही कुर्साकांटा थाना के प्रशिक्षु सब इन्सपेक्टर अभिषेक कुमार ज्योति ने पीएचसी में शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्डम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया। घटना के संबंध में मृतक के चाचा पूर्व वार्ड सदस्य आनन्दी ठाकुर ने बताया कि गुरुवार की सुबह उनके भाई संजय ठाकुर अपनी ...