भागलपुर, अप्रैल 24 -- रानीगंज। बुधवार की देर रात रानीगंज भरगामा मार्ग पर सरवाहा पुल के समीप बने एक गोदाम में आग लगने से 70 लाख रुपये से अधिक का पाट, गेंहू व अन्य अनाज जलकर राख हो गये। आग बुधवार को देर रात करीब साढ़े 12 बजे लगी थी। आग इतनी भयावह थी कि दमकल की दो गाड़ियों को इसे बुझाने में गुरुवार दिन के दस बज गए। दमकल की दो गाड़ियों की मदद से करीब आठ घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू पाया गया। लेकिन तबतक आग में सबकुछ जलकर राख हो चुकी थी। अगलगी की घटना को लेकर पीड़ित रामनिवास पोद्दार ने बताया कि वे घर से बाहर थे। रात के साढ़े 12 बजे मोबाइल पर कई लोगों के कॉल थे। रात में ही गोदाम में आग लगने की घटना की जानकारी मिली। घटना की जानकारी मिलते ही वहां से निकल गए। सुबह छह बजे जब गोदाम पहुंचे तो दमकल की दो गाड़ियां आग बुझाने में जुटी थी। आसपास के लोगों...