भागलपुर, अप्रैल 24 -- अररिया, वरीय संवाददाता। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से समाज का हर एक व्यक्ति आहत और आक्रोशित है। छात्र-छात्रा हो या जनप्रतिनिधि, नौकरीपेशा वाले हो या मजदूर, महिलाएं व अन्य सभी के चेहरे पर गम व गुस्सा दोनो झलक रही है। बुधवार की देर शाम अररिया आरएस स्थित मोहिनी देवी मेमोरियल के छात्रों ने हाथ में तख्ती लिए व आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देते हुए जुलूस निकाला। इन छात्रों आंतकियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की। यह जुलूस मोहनी देवी मेमोरियल स्कूल से निकली। यहां से पूरा बाजार होते हुए ठाकुरबाड़ी पहुंची। यहां से विभिन्न मार्ग होते हुए फिर विद्यालय पहुंची। वहीं दूसरी और नगर परिषद के उपमुख्य पार्षद गौतम साह की अगुआई में शहर के बुद्धिजीवियों व अन्य ने आरएस स्थित रेणु चौराहे पर कैंडल मार्च के जरिये आं...