भागलपुर, अप्रैल 27 -- जोगबनी, हि प्र जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा बेरहमी से की गयी पयर्टकों की हत्या के विरोध में रविवार को बिराटनगर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई । विराटनगर में सक्रिय आधा दर्जन से अधिक संगठनों ने घटना में जान गंवाने वाले लोगों की याद में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर मृतकों की आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना की । श्री हरि सत्संग समिति नेपाल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भीखमचंद्र सरल ने बताया कि नेपाल स्वर्णकार समाज मोरंग, मॉर्निंग वॉक ग्रुप विराटनगर, थारू कल्याणकारी सभा मोरंग, सीमांचल मैथिली संवाद समूह, श्री कृष्णा गौ सेवा सदन एवं नेपाल अग्रवाल सभा विराटनगर ने संयुक्त रूप से श्रद्धांजलि सभा विराटनगर के तीनपैनी चौक पर आयोजित सभा में उपस्थित लोगों ने घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की। श्री...