भागलपुर, अप्रैल 11 -- जोगबनी, हिप्र । कोशी प्रदेश सरकार तेरहथूम जिले के तीन जुरे स्थित आरआर गार्डन में पर्यटन वर्ष 2082 का शुभारंभ किया । इस अवसर पर भारतीय सांसद राम प्रीत मंडल विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे । कार्यक्रम का शुभारंभ नेपाल सरकार के उप प्रधानमंत्री तथा शहरी विकास मंत्री प्रकाश सिंह श्रेष्ठ , कोशी प्रदेश के मुख्यमंत्री हिक्कमत कुमार कार्की , कोशी प्रदेश के पर्यटन वन तथा वातावरण मंत्री सदानंद मंडल सहित अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया । इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पर्यटन वर्ष में 10 लाख पर्यटक लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गय है। इसके लिए अभी से ही प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया गया है । पर्यटन वर्ष में अधिक से अधिक धार्मिक श्रद्धालु कैसे पहुंचे इसके लिए काम किये जा रहे हैं । कार्यक्रम में शामिल होकर लौटे झंझारपुर के सांसद राम प्र...