भागलपुर, सितम्बर 18 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। राज्य की सांस्कृतिक विरासत और ग्रामीण पहचान को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में एक सराहनीय पहल के तहत राजधानी पटना में आयोजित 'मेरा प्रखंड-मेरा गौरव' कार्यक्रम में शामिल बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह ने फारबिसगंज प्रखंड के सिमराहा गांव निवासी आशीष यादव को राज्यस्तरीय सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया। उन्हें यह सम्मान सुप्रसिद्ध साहित्यकार फणीश्वर नाथ रेणु के जन्मस्थल रेणु गांव को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से पर्यटन विभाग को दिया गया एक प्रस्ताव प्रस्तुत करने हेतु प्रदान किया गया। उनके इस सुझाव की सराहना स्वयं विभाग द्वारा की गई और राज्यस्तर पर उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह ने कहा, 'बिहार की अ...