भागलपुर, दिसम्बर 3 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मीपुर पंचायत के हलधरा वार्ड संख्या 12 निवासी में एक युवक को ससुराल से पत्नी को लाने जाना मंहगा पड़ गया। युवक के साथ ससुराल पक्ष के लोगों ने गाली गलौज और लात मुक्का से मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर युवक राजेश कुमार पिता अर्जून यादव ने ससुराल के पांच लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। राजेश ने बताया कि 13 नवंबर को वे घर पर नहीं थे। घर आया तो पता चला कि पत्नी निराशा देवी बिना बताए अपना मैके पलासी थाना क्षेत्र के बेलगछी वार्ड संख्या पांच चली गई है। वह अपने साथ घर में रखा नगद 35 हजार रुपया, 25-30 भरी चांदी का जेबर और कान का दस आना सोने का बाली भी अपने साथ ले गई है। 17 नवंबर को अपने पत्नी निराश देवी को लाने अपने बहनोई अमर यादव व मामा रिते...