भागलपुर, अगस्त 20 -- जोगबनी हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए तैनात 56वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की टीम ने बुधवार को बड़ी कामयाबी हासिल की। समवाय जोगबनी बीओपी तेलयारी कार्यक्षेत्र के कोचगामा गांव के पास विशेष नाका टीम ने नेपाल से भारत लाई जा रही 200 किलो गांजा की खेप जब्त कर लिया । जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई सीमा स्तंभ संख्या 183 के पास, भारत सीमा से करीब 100 मीटर अंदर की गई। एसएसबी अधिकारियों ने बताया कि जब्त गांजा को आवश्यक औपचारिकता ं के बाद जोगबनी थाना पुलिस को सौंप दिया गया है। जोगबनी थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया एसएसबी द्वारा सौंपे गए गाजा आवेदन मामले में मामला दर्ज कर ली गई है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...