भागलपुर, नवम्बर 27 -- जोगबनी। नेपाल में मुस्लिम समाज ने मदरसा शिक्षा बोर्ड गठन की मांग की है। मुस्लिम समाज के संयोजक साहेब अहमद के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल कोशी प्रदेश के मुख्यमंत्री हिक्मत कुमार कार्की से मिलकर ज्ञापन सौंपा। शिष्टमंडल की अगुआई कर रहे साहेब अहमद ने मुख्यमंत्री को बताया कि कोशी क्षेत्र के मोरंग , सुनसरी, उदयपुर , झापा ,सप्तरी में 350 मदरसा व अन्य उर्दू शिक्षण संस्थान संचालित हैं। लेकिन बदहाल हैं। मुस्लिम समाज के संयोजक साहेब अहमद ने कहा कि बदहाली दूर करने के लिए यह जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...