भागलपुर, नवम्बर 8 -- फारबिसगंज,एक संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर स्थानीय सरकारी महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई ) की छात्राओं ने शनिवार को मतदाता जागरूकता नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। नाटक में छात्राओं ने डमरू, सिटी और ढपली के साथ रोचक अभिनय के माध्यम से जनता से आगामी 11 नवम्बर को होने वाले मतदान में भाग लेने की अपील की। छात्राओं ने बताया कि 'वोट भी भगवान की शक्ति की तरह है। यदि आप मतदान करते हैं, तो आप अपना भविष्य चुनते हैं। वोट देना जितना ज़रूरी है, उतना ही खतरनाक है वोट न देना, क्योंकि यदि आप वोट नहीं देते, तो पांच साल के लिए अपने मनपसंद प्रत्याशी को चुनने का मौका खो देते हैं। नुक्कड़ नाटक में छात्राओं ने 'पहले मतदान, फिर जलपान' का नारा भी लगाते हुए लोगों को प्रेरित किया। उक्त कार्यक्रम फारबिसगंज कॉलेज चौक के पास और आईटी...