भागलपुर, अक्टूबर 9 -- अररिया, संवाददाता। बिहार विधान सभा चुनाव की तैयारियां के क्रम में गुरुवार को डीएम अनिल कुमार ने जिला मुख्यालय में बनाए गए प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण कार्य की प्रगति और व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए उन्होंने उपस्थित अधिकारियों और मास्टर ट्रेनरों को आवश्यक निर्देश दिए। जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक निरीक्षण के दौरान उन्होंने ने स्टार ग्लोबल पब्लिक स्कूल का दौरा किया और प्रशिक्षणार्थियों से संवाद कर निर्वाचन से संबंधित जानकारी प्राप्त की। कहा कि प्रत्येक प्रशिक्षु को मतदान प्रक्रिया, ईवीएम और वीवीपैट के संचालन, मतगणना और निर्वाचन संबंधी दिशा-निर्देशों की पूरी जानकारी होनी चाहिए। ताकि मतदान के दिन किसी प्रकार की गलती या चूक न हो। उन्होंने प्रशिक्षण केंद्रों पर म...