भागलपुर, नवम्बर 19 -- अररिया, वरीय संवाददाता। विद्यार्थी परिषद नगर इकाई अररिया के तत्वावधान में शिवपुरी स्थित परिषद कार्यालय परिसर में बुधवार को राष्ट्र के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाली तथा नारी शक्ति के प्रतीक वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गयी। समारोह की अध्यक्षता परिषद के नगर मंत्री मनीष कुमार ने की। समारोह का उद्घाटन परिषद के प्रदेश एसएफडी प्रमुख सह पूर्णिया विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य प्रो एमपी सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए प्रो सिंह ने कहा कि बलिदानी की धरती भारत में समय-समय पर ऐसी वीरांगना का अवतरण हुआ है जिन्होंने अपने रक्त से देश प्रेम की अमिट गाथाएं लिखी। इन्हीं में से एक नाम है झांसी की रानी लक्ष्मीबाई। उन्होंने सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व की ...