भागलपुर, जून 9 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज प्रखंड के किरकिचिया पंचायत के धता टोला स्थित एक पोखर में सोमवार की दोपहर नहाने के दौरान 25 वर्षीय एक युवक डूब गये। युवक की तलाश जारी है। डूबा युवक आफताब आलम कोढ़ेली वार्ड संख्या 6 निवासी जमाल अंसारी का बेटा है। घटना के बाद पोखर के चारों ओर सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़ जमा है। घटना की सूचना पर फारबिसगंज सीओ ललन कुमार ठाकुर भी मौके पर पहुंच चुके हैं। युवक की तलाश को लेकर अररिया से गोताखोरों की टीम को बुलाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...