भागलपुर, नवम्बर 27 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारत-नेपाल सीमावर्ती जोगबनी रेलवे स्टेशन पर खड़ी सीमांचल सुपर फास्ट ट्रेन में चोरी करते एक युवक को आरपीएफ ने दबोचा है। ये नल का टोटी व अन्य सामानों की चोरी कर रहा था। यह कार्रवाई आरपीएफ प्रभारी अनुप तिवारी के नेतृत्व में की गयी है। गिरफ्तार तारा कुमार चौधरी भागकोहलिया निवासी सत्यानारायण चौधरी के 24 वर्षीय बेटे के रूप में की गयी है। इस आशय की जानकारी देते हुए आरपीएफ प्रभारी श्री तिवारी ने बताया कि युवक को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन के अलग-अलग डिब्बों में चोरी कर रहा था, इसी क्रम मे उसे धर दबोच लिया गया हैं। युवक के पास से चोरी किये गये 10 नल की टोटी व अन्य सामान बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान उसने चोरी में अपनी संलिप्तता कबूल की और आगे बताया कि उसने पहले भी अल...