भागलपुर, अक्टूबर 13 -- अररिया, वरीय संवाददाता चार-चार बार नरपतगंज विधान सभा का प्रतिनिधित्व कर चुके दिग्गज जनार्दन यादव इस बार प्रशांत किशोर के जनसुराज से ताल ठोकेंगे। जनसुराज से टिकट मिलने के बाद जिले खासकर नरपतगंज की सियासी सरगर्मी तेज हो गयी है। पिछले दिनों नही जर्नादन यादव ने भाजपा से इस्तीफा देकर जनसुराज ज्वाइन किया था। 70 वर्षीय जनार्दन यादव नरपतगंज प्रखंड के नवाबगंज पंचायत स्थित कोशकापुर के रहने वाले हैं। वे एमए पास हैं। 1998 में बीएन मंडल विवि मधेपुरा से स्नाकोत्तर किये हैं। जनार्दन यादव ने 1977 में पहली बार जनता पार्टी से विधायक बने। फिर 1980, 2000 और 2005 में भाजपा से विधायक रहे। कई दिग्गजों को हराने का श्रेय: 1977 के चुनाव में जनार्दन यादव ने जनता पार्टी से कांग्रेस के दिग्गज सत्यनारायण यादव को 7373 हजार मतों से हराया। 1980 में...