लखीसराय, जून 19 -- रानीगंज, एक संवाददाता। रानीगंज के खरसायी पंचायत के जगता बडुहूवा गांव से करीब दो साल पहले गायब हुई करीब 21 साल की युवती को मुंबई के सोशल वर्कर संस्था श्रद्धा फाउंडेशन के सोशल वर्कर मयूरी भोग व उनके साथ चार सदस्यीय टीम ने बरामद करते हुए गुरुवार को उनके घर रानीगंज थाना क्षेत्र के बडुहूवा टोला पहुंचा दिया। युवती के घर पहुंचते ही परिजन खुशी से रोने लगे। युवती के परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गयी। रानीगंज थाना क्षेत्र के जगता के बडूहूवा टोला से दो साल पहले कैलू ऋषिदेव की मानसिक रूप से बीमार बेटी काजल कुमारी कहीं निकल गयी थी। गायब होने के बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कोई अता पता नहीं चल सका। परिजनों ने काजल की वापस आने की उम्मीद ही छोड़ दी थी। परिजन बस भगवान से यही कामना कर रहे थे जहां भी काजल हो बस सुरक्षित हो। इधर जब गुर...