अररिया, सितम्बर 23 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जेन जी आंदोलन के कारण बंद नेपाल भारत बोर्डर स्थित नेपाल क्षेत्र के भंसार बैरियर दो सप्ताह बाद मंगलवार की सुबह खोल दिया गया है । नेपाली में जारी तोड़फोड़ व हिंसक आंदोलन के दौरान नौ सितम्बर को बैरियर बंद कर दिया गया था। इस दौरान वाहनों की आवाजाही ठप थी । मंगलवार की सुबह से ही नेपाली वाहनों की आवाजाही शुरू हो गयी और भारतीय नंबर की बाइक , चार पहिया वाहन नेपाल में प्रवेश किया। बता दें कि जेन जी आंदोलन में आंदोलनकारियो ने भंसार कार्यालय के टेबल , कुर्सी, फर्नीचर, कंप्यूटर सहित अन्य सामग्री को तोड़ फोड़ कर नष्ट कर दिया था । इसके बाद भारतीय वाहन को मिलने वाली सुविधा और भंसार शुल्क का कागजी प्रक्रिया लेने का काम ठप था जिससे नेपाल सरकार को राजस्व का नुकसान तो हो ही रहा था नेपाल जाने वाले पर्यटक भी परे...