अररिया, नवम्बर 25 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा 16 अगस्त से 20 सितंबर तक राजस्व महाअभियान के तहत शिविर आयोजित कर रैयतों के भूमि से जुड़े समस्याओं के निदान को लेकर आवेदन लिए गए थे। सभी 13 पंचायत में दो दो बार शिविर लगाये गये थे। इस तरह प्रखंड क्षेत्र में 26 शिविर लगाये गए थे। इस दौरान शिविर में 13 हजार 558 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से परिमार्जन डिजिटाईज्ड त्रूटिपूर्ण जमाबंदी की संख्या सर्वाधिक 8952 प्राप्त हुए थे। परिमार्जन छूटी हुई जमाबंदी की संख्या 1741, उत्ताधिकार अधारित नामांतरण की संख्या 871 एवं बंटवारा आधारित नामांतरण की संख्या 1994 प्राप्त हुई। लेकिन दो माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद भी रैयतों से मिले आवेदनों का निष्पादन नहीं हो सका है। इस कारण रैयत अंचल कार्यालय का चक्कर ल...