भागलपुर, जुलाई 4 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि। कुर्साकांटा पुलिस ने गुरुवार शाम गश्ती के दौरान कपरफोड़ा से मेंहदीपुर जाने वाली पक्की सड़क में साढ़े दस लीटर देसी चुलाई शराब जब्त किया है। हालांकि कारोबारी भागने में सफल रहा है। थानेदार अभिषेक कुमार ने बताया कि संध्या गश्ती के दौरान एक व्यक्ति को हाथ में प्लस्टिक का लाल रंग का झोला लेकर जाते देखा। पुलिस बल के द्वारा उस अज्ञात व्यक्ति का पीछा भी किया। लेकिन वह व्यक्ति अंधेरा का लाभ लेते हुए झोला फेंक कर भागने में सफल रहा। जब्त झोला का तलाशी लेने पर 14 पाउच देसी चुलाई शराब बरामद किया गया। प्रत्येक पाउच में 750 एमएल चुलाई शराब था। इस प्रकार साढ़े दस लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया गया। थानेदार ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...