भागलपुर, जुलाई 31 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा पुलिस ने बुधवार की संध्या गस्ती के दौरान 21 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ एक जब्त किया है। हालांकि शराब तस्कर भागने में सफल रहा है। थानेदार अभिषेक कुमार ने बताया कि दारोगा लवली कुमारी पुलिस बल के साथ संध्या गस्ती के दौरान लक्ष्मीपुर से हलधरा जाने के क्रम में एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल पर पीला रंग का बोरा लोड़ कर आते देखा। पुलिस गाड़ी पर नजर पड़ते ही वह व्यक्ति बाइक छोड़कर अंधेरा का लाभ लेते हुए भागने में सफल रहा। बाइक पर लोड़ बोरा का तलाशी लेने पर 28 पाउच देसी चुलाई शराब बरामद किया। प्रत्येक पाउच में 750 मिली अथर्रात कुल 21 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया गया। भागे व्यक्ति के बारे में पता किया गया, लेकिन उस व्यक्ति का पता नहीं चल सका है। थानेदार ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध केस द...