भागलपुर, सितम्बर 1 -- अररिया, वरीय संवाददाता। अटल बिहारी वाजपेयी ट्रेनिंग सेंटर फॉर डिसेबिलिटी स्पोर्ट्स ग्वालियर में रविवार को आयोजित 14वीं जूनियर और सब-जूनियर नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अररिया के दृष्टिबाधित धावक मुरसलीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया। 16 वर्षीय दृष्टिबाधित धावक मुरसलीम ने 1500 मीटर दौड़ में शानदार प्रदर्शन करते हुए जहां रजत पदक जीता वहीं लंबीकूद में कांस्य पदक लाया।इस उपलब्धि के साथ ही मुरसलीन ने पैरा यूथ एशियन गेम्स 2025 दुबई के लिए क्वालिफाई भी कर लिया। मुरसलीम के पिता किसान हैं और माता गृहिणी। उनके गाइड रनर बड़े भाई गुलशेर (24 वर्ष) ने बताया कि मुरसलीम बहुत मेहनती और लगातार अभ्यास करने वाला खिलाड़ी है। गुलशेर ने यह भी कहा कि पिछले तीन वर्षों से अंकुर देवी बंगला ट्रस्ट से मिल रहे सहयोग ने मुरसल...