भागलपुर, फरवरी 21 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि। कुर्साकांटा पुलिस ने गुरुवार की रात्रि दुष्कर्म मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। ढाई माह पूर्व कुर्साकांटा पंचायत के एक गांव में 18 वर्षीया युवती के साथ छूरी का भय दिखाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था। गिरफ्तार आरोपी मो हिफाजउद्दीन पिता मो मसलेउद्दीन है। थानेदार अभिषेक कुमार ने बताया कि कि 28 नवंबर 2024 की रात्रि शौच करने गई 18 वर्षीय युवती को पूर्व से घात लगाये अरबाज पिता रकीमउद्दीन ने मुंह में कपड़ा ठूंसकर जोर जबरदस्ती घर से उत्तर पोखर के किनारे ले जाकर छूरी के का भय दिखाकर दुष्कर्म कर रहा था। परिजनों द्वारा खोजबीन के क्रम में बलात्कार कर रहे युवक को पकड़ लिया गया था। बाद में परिजनों रकीमउद्दीन, हिफाज उद्दीन, फतमा, रशीद ने लाठी डंडा लेकर आया और आरोपी को छुडाकर चला गया। इस ब...