अररिया, नवम्बर 25 -- रानीगंज। एक संवाददाता यूं तो रानीगंज क्षेत्र होकर गुजरने वाली प्रमुख नदियों में बिलेनिया, फ़रियानी और कारी कोशी की धारा में बदलाव हुआ है लेकिन दुलारदेई नदी की जलधारा में बदलाव होने से अब लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है। कुछ वर्षों पहले तक दुलारदेई नदी की जलधरा में हुई बदलाव में केवल कुछ हद तक ही कटाव हुआ था, लेकिन हाल के कुछ वर्षों में दुलारदेई नदी की जलधारा गितवास के समीप दो भागों में बंटती जा रही है। इसके कारण कई लोगों की खेती की जमीन नदी में समा चुकी है। वहीं नदी किनारे वाले जमींदार सहमे हुए हैं कि कब उनकी जमीन भी नदी के कटाव के कारण नदी में न समा जाए। दुलारदेई नदी की जलधारा में विगत कुछ वर्षों में भारी बदलाव हुआ है। नदी की मुख्य धारा दिनों दिन खिसकती जा रही है। गर्मी के समय जब नदी में पानी कम रहता है तब नदी की जमीन को...