भागलपुर, सितम्बर 28 -- अररिया, वरीय संवाददाता दुर्गापूजा को लेकर जिले में विधि व्यवस्था मनाए रखने के मद्देनजर सभी पदाधिकारियों और सरकारी कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने सभी को मुख्यालय में रहने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही जिला दण्डाधिकारी सह डीएम और एसपी के संयुक्तादेश से पूरे जिले में मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों आदि की प्रतिनियुक्ति की गई है। संयुक्त आदेश में विधि व्यवस्था नियंत्रण एवं असामाजिक तत्वों पर नजर रखने की हिदायत दी गयी है। यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहनों के परिचालन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की बात कही गयी है। जिला परिवहन कार्यालय अररिया में कार्यरत मोटरयान निरीक्षक, प्रवर्तन अवर निरीक्षक, चलन्त दस्ता सिपाही एवं अन्य के साथ टीम बनाकर जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखं...