भागलपुर, दिसम्बर 20 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि। ऐतिहासिक सुंदर नाथ धाम सुंदरी परिसर में शुक्रवार की शाम न्यास समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सिकटी विधायक सह मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष विजय कुमार मंडल ने कहा कि मंदिर का लगातार विकास हो रहा है। आने वाले समय में मंदिर दिव्य, भव्य और आलौकिक दिखेंगे। बैठक में मकर महोत्सव एवं महाशिरात्रि पर श्रद्धालुओं के सुविधा, मंदिर के सुरक्षा व्यस्था आदि पर भी चर्चा की गई। मौके पर आरओ मुकेश मंडल, कुर्साकांटा थानेदार रोहित कुमार, कुआड़ी थानेदार प्रेम प्रकाश शर्मा, महंथ सिंहेश्वर गिरी, प्रणव गुप्ता, विजय केसरी, सुभाष साह, संजीत सिंह, महेश साह, युवा नेता जोशी मंडल, रामदेव सरदार, हरि लाल दास, गिरानन्द साह, विद्यानन्द पासवान, भानू सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...