भागलपुर, मई 19 -- पलासी( ए.सं)। पलासी थाना क्षेत्र के सोहदी-चरेमना गांव में दहेज स्वरूप दो लाख रुपये की मांग को लेकर पति व ससुराल वालों द्वारा विवाहिता को प्रताड़ित व मारपीट कर जख्मी करने का मामला सामने आया है। इसके साथ ही पति द्वारा दूसरी शादी कर लिये जाने की भी बात सामने आई है। इस बाबत पीड़िता बीबी चांदनी खातून ने पति सहित सात लोगों के खिलाफ पलासी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। नामजदों में पति मोहम्मद आजम, सास अजमेरा खातुन, ससुर गुल मोहम्मद, उर्फ दुखवा, मु अजमत, अबजल, अरबाज व सद्दाम को आरोपित किया गया है। घटना बीते 18 अप्रैल की है। विलंब से थाना में सूचना का कारण आपसी पंचायती बतायी गयी है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया कि उनकी शादी करीब छह वर्ष पूर्व सोहदी चरेमना गांव के मु आजम से मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार हुई थी। शादी के...