भागलपुर, सितम्बर 18 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। शहर के फैंसी मार्केट स्थित एक टेलर्स दुकान से अज्ञात युवक ने दर्जी कारीगर का 20 हज़ार रुपये से भरा थैला काउंटर से लेकर फरार हो गया। पीड़ित दर्जी व जुम्मन चौक निवासी रजी अंसारी पिता मोहर्रम अंसारी ने बताया कि वे शहर के गोढियारी रोड स्थित यूनियन बैंक की शाखा से पीएम आवास योजना के तहत 20 हजार रुपये की निकासी कर फैंसी मार्केट स्थित एक टेलर्स दुकान जहां वो दर्जी का काम करता है। रुपये का थैला काउंटर पर रख दिया। इसी दौरान एक युवक उनका रुपये से भरा थैला लेकर फरार हो गया। खास बात की चोरी की घटना आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस संबंध में पीड़ित दर्जी रजी अंसारी ने बताया कि उन्हें घर बनाने के लिए पीएम आवास योजना मिला है, घर के छत का ढ़लाई करना था। इसके लिए उन्होंने यूनियन बैंक से अपने बै...