भागलपुर, अक्टूबर 8 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नगर परिषद जोगबनी के कई वार्डो में अभी भी जलजमाव की समस्या बनी हुई है। कई वार्ड में अभी भी एक से डेढ़ फीट तक पानी जमा है , जिससे लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है। कई जगहों पर पानी सड़ने लगा है और दुर्गंध से माहौल असहनीय हो गया है । जोगबनी नगर परिषद वार्ड 17 के वार्ड पार्षद सतीश कौशिक ने जिला पदाधिकारी , अनुमंडल पदाधिकारी , आपदा विभाग को पत्र लिखकर वार्ड के लोगों के घर पानी घुसे रहने , फसल नष्ट होने , सड़क जलमग्न होने से आवाजाही में दिक्कत के ओर ध्यान आकृष्ट कराया है साथही बाद पीड़ितों का समस्या को देखते हुए राहत सामग्री वितरण , अस्थायी शिविर लगाने का मांग किया है । बाढ़ पीड़ित किशन राजभर , संजय राम , जगदीश मंडल , देवनारायण यादव , बृजकिशोर सिंह , शंकर बैठा , जीवन साह ने भी बाढ़ पीड़ित का सम...