भागलपुर, मई 22 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि। कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र में बुधवार की देर शाम तेज हवा और बारिश ने कई पंचायतों में तबाही मचा दी है। तेज हवा और बारिश से कई पंचायतों में काफी नुकसान हुआ है। तेज आंधी तूफान ने सिकटिया पंचायत के नया टोला सिकटिया, जागीर परासी, बीरवन, तमकुड़ा, पगड़ेरा, सोनामणि गुदाम, डुमरिया सहित कई गावों के दर्जनों लोगों के टीन का छप्पर व फूस के छतरी उड़ा दिये । यही नहीं खेत में लगे मक्का के फसल भी बर्बाद हो गया है। इससे किसानों को काफी क्षति पहुंचा है। बटराहा स्थित एक राइस मिल को लाखों का नुकसान होने की सूचना है। आंधी में छत उड़ने व मुसलाधार बारिश होने से घर में घान, गेहूं, मक्का, आटा व चावल को भी नुकसान हुआ है। इसके साथ ही बिछावन, कम्बल, रजाई आदि भी भींग गया है। सिकटिया में महीबुल हक, सैफुद्दीन अंसारी, नूर मोहम्मद...