भागलपुर, जुलाई 27 -- अररिया, निज संवाददाता तीन दिन से लापता किशोर का रविवार की दोपहर कुसियारगांव जंगल परिसर में शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी।मृतक किशोर 10 वर्षीय मो तौसीफ कुसियारगांव आजम नगर वार्ड संख्या एक के रहनेवाले मो कमरुल का पुत्र था।शव मिलने की सूचना देने के बावजूद पुलिस के नहीं पहुंचने पर परिजनों व स्थानीय लोगों ने अररिया पूर्णिया फोरलेन को कुसियारगांव मछली पट्टी के पास जाम कर दिया।सूचना के देने के करीब दो घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देखते हैं परिजनों व स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल की टीम से सड़क जाम कर रहे लोग उलझ गये।इसके बाद काफी समझाने बुझाने पर परिजन और स्थानीय लोग शांत हुए। परिजनों का आरोप था कि तौसीफ की लाश मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। लेकिन सूचना देने के बाद भी पुलिस...