भागलपुर, जुलाई 18 -- अररिया, वरीय संवाददाता । पटना में आयोजित राज्य स्तरीय उन्नमुखीकरण- सह- समीक्षात्मक बैठक में तिथि भोजन के आयोजन में सूबे में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर अररिया एमडीएम डीपीओ रोहित कुमार चौरसिया व जिला समन्वयक सरोज कुमार तिवारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान बिहार पटना के एमडीएम निदेशक विनायक मिश्रा ने खुद अपने हाथों से दिया। यह सम्मान राज्यस्तरीय समीक्षात्मक बैठक में सूबे के सभी 38 जिलों से आये हुए एमडीएम डीपीओ, डीसी एवं यूनिसेफ के राज्य स्तरीय पदाधिकारी व प्रतिनिधि की उपस्थिति में दिया गया। एमडीएम डीपीओ श्री चौरसिया ने बताया कि अररिया जिले के विद्यालयों में तिथि भोजन का आयोजन राज्य के अन्य जिले की अपेक्षा अधिक हुआ। इस कारण अररिया जिले को प्रथम स्थान का यह सम्मान मिला। सम्मान मिलने पर डीईओ संजय कुमार...